Monday, June 15, 2015

GST GOODS AND SERVICE TAX BILL 2014

Gst bill प्रवर समिति को सौंपा गया है । 1-4-16 से लागू होना तय है ।यह व्यवसाय के लिए सरल और सुगम है ।
1 10 लाख सालाना turnover तक छोटे व्यापारी को मुक्त रखा गया है ।
2 50 लाख सालाना turnover तक को जिनका कारोबार State के अंदर रहेगा purchase पर 0.5% State Gst देना है ।
3 1.5 crore turnover तक राज्य के अधिकारी मुआयना करेंगे ।
4 1.5 crore के उपर turnover पर सर्विस टैक्स के अधिकारी मुआयना करेंगे ।
5 Annual Assessment खत्म हो जाएगा ।
6 सभी forms(F C PERMITS 404 Etc) खत्म हो जायेंगे ।
7 सभी कर Gst कहलायेंगे ।
8 लगभग 16% Gst होगा ।
9 ऐक ही Form रहेगा । जिसमें State Gst & Central Gst का कालम अलग रहेगा ।
इन्हें देखकर लगता है Gst से हमे Inspector व्यवस्था से छुटकारा मिलने वाला है और व्यवसाय मे Growth आएगा ।
धन्यवाद ।