Friday, May 21, 2021

सोना मार्किट से सस्ता भी : और 2.5 फीसदी का निश्चित रिटर्न : मोदी सरकार : सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2021

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 –Series 1 में निवेश : 
स्कीम 21 मई, 2021 तक चलेगी (अंतिम दिवस) उसके बाद आप इसमें निवेश नहीं कर सकते है

वित्त मंत्रालय ने बताया कि सोने के बॉन्ड का दाम इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड की तरफ से जारी दाम के सामान्य औसत भाव पर होगा. यह दाम निवेश की अवधि से पहले के सप्ताह के आखिरी तीन कारोबारी दिवस के दौरान 999 शुद्धता वाले सोने का औसत भाव होगा. बॉन्ड खरीदने के लिये ऑनलाइन या डिजिटल माध्यम से भुगतान करने वालों को बॉन्ड के दाम में 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट मिलेगी. (PTI)


सोवरेन गोल्ड बांड की मेच्योरिटी पीरियड आठ साल है और अगर मेच्योरिटी तक इसे होल्ड रखते हैं तो कैपिटल गेन्स टैक्स फ्री होगा यानी रिटर्न पर कोई भी टैक्स नहीं चुकाना होगा. गोल्ड बांड को मेच्योरिटी पीरियड से पहले भी विदड्रॉल किया जा सकता है. पांच साल के बाद प्रीमेच्योर विदड्रॉल किया जा सकता है. पांच साल के बाद प्रीमेच्योर रिडेंप्शन पर गेन्स पर 20 फीसदी का टैक्स चुकाना होगा. गोल्ड बांड्स स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड होता है. इसका मतलब हुआ कि इसे स्टॉक एक्सचेंज के जरिए खरीद और बेच सकते हैं. अगर एक साल से पहले इसे बेचते हैं तो गेन्स निवेशक की आय मानी जाएगी और स्लैब के मुताबिक इस पर टैक्स चुकाना होगा. एक साल के बाद अगर इसे बेचा जाता है तो गेन्स को लांग टर्म माना जाएगा और इस पर 10 फीसदी की दर से टैक्स चुकाना होगा. गोल्ड बांड पर 2.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है जो निवेशक के बैंक खाते में क्रेडिट होता है. यह पूरी तरह से टैक्सेबल होता है और इसे निवेशक का आय में जोड़कर स्लैब रेट के मुताबिक टैक्स का आकलन किया जाता है. हालांकि इंटेरेस्ट पेड पर टैक्स डिडक्टेड ऐट सोर्स (टीडीएस) एप्लीकेबल नहीं होता है. बिकवाली भी गोल्ड की ओरिजिनल मार्किट कीमत पर की जाती है। अगर आप Issue होने के समय पर निवेश करते है तो आपको 50 रुपये प्रति ग्राम का डिस्काउंट भी मिलेगा। Maturity पर सारी धनराशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी। गोल्ड बांड्स के सकारात्मक पक्ष (source zerodha) प्रति वर्ष आपके अकाउंट में Guaranteed रिटर्न ट्रांसफर किया जाएगा जो कि अन्य किसी भी प्रकार के निवेश विकल्पों में उपलब्ध नहीं है। किसी भी प्रकार का Investment या Redemption सीधे आपके डीमैट अकाउंट का उपयोग करते हुए किया जा सकता है। इसमें विभिन्न प्रकार के टैक्स बेनिफिट्स भी मिलते है।